#Palwal #Women #Misdeed #Crime
Palwal में एक Youth ने घर में घुस कर Women से Misdeed किया। विरोध करने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। गदपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। अभी वह फरार है। गदपुरी थाना के जांच अधिकारी एएसआई इंदु ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने दो बच्चों से साथ रहती है।